समानता को आधार बनाकर एनजीओ की शुरुआत कर रही हैं प्रनाया वासन


मुम्बई। शनिवार दिनांक 16 जुलाई को जुहू स्थित स्टेला होटल में कांक्लिव का अयोजन किया गया। जहां समानता की बात खुल कर मंच पर की गई। प्रनाया वासन भले उम्र में छोटी है, लेकिन सोच बड़ी है। प्रनाया वासन महज 15 साल की है, लेकिन उनकी सोच समाज के प्रति सकारात्मक है। प्रनाया कहती है कि हमें हर हाल में पॉजिटिव रहना चाहिए, क्योंकि मेरे माता पिता ने बचपन से यहीं सिखाया है। प्रनाया ने जानकारी देते हुए कहा कि वो एक एनजीओ के माध्यम से लोगों की सहायता करना चाहती है, और एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना चाहती हैं, जहां समानता की बात खुलकर की जा सके।

 यहीं वजह रही कि प्रनाया को जानी मानी हस्तियां सहयोग के लिए पहुंची। 

कार्यक्रम में कश्मीरा शाह, तनाज ईरानी, अर्चना कोचर, रोहित वर्मा सभी ने प्रनाया का समर्थन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments