बिजनेसमैन निकेश जैन माधानी ने असहायों को छतरी एवं भोजन भेंटकर मनाया अपना जन्मदिन

 



मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन निकेश जैन माधानी ने अपने जन्मदिन पर माता पिता का आशीर्वाद लेकर सभी जरूरतमंदों को छतरी एवं खाना देने के बाद अपना जन्मदिन मनाया। निकेश जैन माधानी एक प्रसिद्ध उद्यमी हैं। इनका फाइनेंस, फिल्म निर्माण एवं शेयर मार्केट जैसे कई बड़े बिजनेस है।

Comments