सोनू सूद के हाथों पी क्लब एजुकेशन के सीएमडी शैलेश बी. तिवारी एशियन आईकॉनिक अवार्ड से हुए सम्मानित


 रामकुमार पाल और शैलेश पटेल द्वारा आयोजित इस अवार्ड शो में सोनू सूद और विंदू दारा सिंह की रही विशेष उपस्थिति 

मुंबई। रामकुमार पाल 64 फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत एशियन आईकॉनिक अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन 11 फरवरी को मुक्ति कल्चरल हब अंधेरी, मुंबई में संपन्न हुआ जहां सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और विंदू दारा सिंह की विशेष उपस्थिति रही साथ ही रामकुमार पाल और शैलेश पटेल ने दोनों अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ट्रॉफी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

उसी अवसर पर ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के हाथों समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें पी क्लब एजुकेशन के सीएमडी शैलेश बी तिवारी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड शो का आयोजन रामकुमार पाल और मुंबई रफ्तार चैनल के सीइओ शैलेश पटेल ने किया।

वहीं इस शो का संचालन सिमरन आहूजा ने किया और एशियन आइकॉनिक अवार्ड कार्यक्रम में फिल्म  व टीवी सितारें उर्वशी ढोलकिया, प्रिंस नरूला, विशाल जेठवा, शिव ठाकरे, सृजिता डे, स्नेहा वाघ, जसन शाह, अर्चना कोचर, ईशा संजरी, वाशु जैन की उपस्थिति रही जिन्हें रामकुमार पाल ने सम्मानित किया।

विदित हो कि पी क्लब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी विगत नौ वर्षों से महाराष्ट्र राज्य एवं दिल्ली के उपनगरी क्षेत्र में भी बृहद रूप में काम कर रही है। बच्चों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण, खेलकूद, पर्यटन, स्वास्थ्य एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर उन्हें मार्गदर्शन करती है। साथ ही ऐसे भी प्रशिक्षण दिए जाते हैं जिसकी शिक्षा पूर्ण होने के बाद उन्हें बिजनेस या नौकरी में सुगमता हो।

आपको बता दें कि शैलेश बी. तिवारी पी क्लब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी हैं।

साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी द्वारा और साल 2023 में महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा इन्हें सम्मानित किया जा चुका है।

और अब इस साल 2024 में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद द्वारा इनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

शैलेश तिवारी के द्वारा पी क्लब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मुंबई एवं उपनगरी क्षेत्र के लगभग ढाई सौ से अधिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को एजुकेशन टूर एवं अन्य विविध प्रकार के प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाता है।


- संतोष साहू

Comments

Popular Posts