युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी ने योगेश लखानी को दी बधाई

 


मुंबई। योगेश लखानी के एडवरटाइजिंग एजेंसी ब्राइट आउटडोर की नए ऑफिस का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जहां उन्हें बधाई देने महानगर के दिग्गज लोग पहुंचे।

उन्हीं में से एक युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी भी रहे जो लखानी को अपना गुरु मानते हैं। लखानी की उपलब्धियों से प्रभावित माधानी हमेशा उनका अनुसरण करते हैं। 

योगेश लखानी ने अपनी कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टेट होने पर और अपने जन्मदिन पर निकेश जैन को सम्मानित कर चुके हैं।

ऑफिस उद्घाटन के अवसर पर लखानी को बधाई देने पहुंचे लोगों को सूची में यूनियन लीडर अभिजीत राणे और बीजेपी नेता रामकुमार पाल का भी नाम प्रमुख है।

Comments

Popular Posts