सदाबहार प्लेटिनम की ज्वैलरी के साथ इस गुड़ी पड़वा में समृद्धि पाएं
मुंबई, महाराष्ट्र में गुड़ी पाडवा का पर्व नए वर्ष की दस्तक देने के साथ ही, समृद्धि और नए मौसम की शुरूआत करता है। जहां एक और सभी घरों में तरह-तरह की रंगबिरंगी रंगोलियां बनाने के साथ ही ज्यादातर घरों में गुड़ी को ऊंचा स्थान देते हुए लटकाते हैं, वहीं सभी लोग आनंद, परंपरा औऱ सफलता के इस त्यौहार में एक दूसरे को शुभकामनाए देने के लिए साथ आते हैं। और इस त्यौहार में अगर दुर्लभ और खूबसरत प्लैटिनम के गहने पहने जाएं तो इस उत्सव में चार चांद लग सकता है। प्लैटिनम धातु को पुराने समय से ही शक्ति का प्रतीक माना जाता है जो अपनी शुद्धता, दुर्लभता और अनोखी चमक के कारण आपके गुड़ी पाड़वा के आनंद को और बढ़ा सकता है।
चाहे अपने खुद के लिए या किसी प्रियजन के लिए प्लैटिनम की ज्वैलरी से अच्छा उपहार क्या हो सकता है, प्लैटिनम की ज्वैलरी अपने उत्कृष्ट मजबूती के लिए अलग पहचान रखती है। चाहे तो आप मैन ऑफ प्लैटिनम के रूप में खूबसूरत डिजाइनों वाली ज्वैलरी लें या फिर ईवारा के उन तमाम शानदार डिजाइनों वाली खूबसूरत ज्वैलरी महिलाओं के लिए या फिर प्रेमी युगल अपने-अपने साथियों को प्लैटिनम लव बैंड्स की ज्वैलरी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। प्लैटिनम की उत्कृष्ट ज्वैलरी गुड़ी पाड़वा के इस पवित्र दिन की परंपरा को याद करते हुए तैयार की गई है जिसका उपयोग काफी लंबे समय तक किया जा सकता है।
प्लैटिनम की ज्वैलरी अपनी 95 प्रतिशत शुद्धता और मजूबती के लिए मशहूर है। सितारों में पैदा होने वाली धातु से तैयार होने वाले प्लैटिनम की ज्वैलरी का उपयोग न सिर्फ रोजमर्रा के जीवन में बल्कि खास अवसरों पर भी किया जा सकता है। मैन ऑफ प्लैटिनम की सीरीज में खूबसूरत चेन या कड़ा जहां पुरुष वर्ग के ज्वैलरी प्रेमियों के लिए उपलब्ध है, वहीं महिलाओं के प्लैटिनम ईवारा के तहत खूबसूरत डिजाइनों वाली अंगूठियां, कान की बालियां या ब्रैसलैट्स उपलब्ध है। तो, प्रेमी जोड़े प्लैटिनम लव बैंड्स की सीरीज में तमाम खूबसूरत डिजाइनों वाले ज्वैलरी अपने करीबी को गिफ्ट कर सकते हैं। गुडी पाड़वा के पावन अवसर पर देश भर के रिटेल स्टोरों में पुरुषों के लिए मैन ऑफ प्लैटिनम, महिलाओं के लिए प्लैटिनम ईवारा और प्रेमी युगलों के लिए प्लैटिनम लव बैंड्स की सीरीज में तमाम खूबसूरत डिजाइनों में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment