पूर्व ए.सी.पी. एवं ब.अ.मु. अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी के नेतृत्व में भव्य शुभारंभ: मुंबई में सब जूनियर बैडमिंटन नेशनल्स का आयोजन
मुंबई। बैडमिंटन एसोसिएशन फॉर मुंबई सबअर्बन (ब.अ.मु.) द्वारा “योनेक्स सनराइज़ ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025” का आयोजन मुंबई के गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में 2 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को देशभर के 28 राज्यों से कुल 611 एंट्रीज़ के साथ जबरदस्त प्रतिसाद मिला है।
ब.अ.मु., जो महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन (एमबीए) से संबद्ध है और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के अधीन कार्य करती है, को मात्र दो वर्षों में मिली विश्वसनीयता और बढ़ती प्रतिष्ठा के कारण इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी का अवसर मिला है।
यह टूर्नामेंट 2 अगस्त 2025 को सुबह प्रारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन विधायक संजय उपाध्याय द्वारा किया गया। आयोजन समिति में ब.अ.मु. अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी, सचिव समीर पाटणकर, कोषाध्यक्ष जॉर्ज वर्गीस एवं सह-सचिव रवि दोशी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अथक परिश्रम की है। गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब की संयुक्त सचिव एवं इंडोर स्पोर्ट्स चेयरपर्सन श्रीमती राखी सोनिग्रा ने भी आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल विजेताओं को कुल 6 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इस टूर्नामेंट को सारस्वत बैंक लिमिटेड, पिरामल कॉर्पोरेट सर्विसेज, क्रीड़ा भारती और वायुपुत्र बिल्डर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा प्रायोजित किया गया है।
Comments
Post a Comment