मिस्टर एवं मिस वेनम में युवाओं ने स्टेज पर बिखेरा जलवा


वाणी और मोहम्मद कैफ रहे मिस और मिस्टर वेनम

देहरादून। दिनांक 30 दिसंबर 2023 को मिस्टर एवं मिस वेनम का आयोजन कैनाल रोड स्थित वेनम क्लब में किया गया जिसमें वाणी एवं मोहम्मद कैफ मिस एवं मिस्टर वेनम रहे। 


कार्यक्रम में बतौर जज मानसी शर्मा मिसेज 2018 एवं माही सोनी सहित मिस आईकॉनिक 2023 दीपाली मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक सविता कपूर मौजूद रहीं।


जुल्फिकार टाइगर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को राहुल रॉय के कार्यक्रम के उपरांत मिस्टर एवं मिस वेनम की घोषणा कर दी गई थी और तभी से ऑडिशंस का काम चल रहा था। इस पूरे कार्यक्रम को सजना में 10 से 12 दिन लग गए और आज मिस्टर एवं मिस वेनम का फाइनल हो रहा है। इसके लिए लगभग 200 युवाओं के ऑडिशन लिए गए और फाइनल तीन राउंड के बाद परिणाम घोषित किए गए। इस मौके पर धीरज कुमार, प्रदीप कुमार, हिमांशु नारियल, पुरुषोत्तम भट्ट, कोरियोग्राफर राज कुरैशी, फैशन डिजाइनर सोनम शाह, नमन दीप, असिस्टेंट शुभम आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता में मिस वेनम विनर : वाणी, फर्स्ट रनरअप : तानिया, सेकेंड रनरअप : प्रभजोत बने।

मिस्टर वेनम : मोहम्मद कैफ, फर्स्ट रनरअप : अभिषेक कुमार, सेकेंड रनरअप : आकाश धीमान बने।

डांस कैटेगरी में फर्स्ट : आरोही पंडित, सेकेंड : भावना और थर्ड : पूर्वी गुंजन रहीं। तो वहीं सिंगिंग विनर्स की लिस्ट में फर्स्ट : कल्पना, सेकंड : आशीष चौहान और थर्ड : मोनिका कुमार रहीं। 

प्रोड्यूसर डायरेक्टर जुल्फुकार टाईगर ने कहा कि जल्दी ही वह एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं और सभी बच्चों को वे अपनी फिल्म में काम करने का अवसर प्रदान करेंगे।


- संतोष साहू

Comments

Popular Posts