राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की रचनाओं पर आधारित काव्य संध्या का सफल आयोजन हुआ


जनमानस के भीतर हिंदी साहित्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि तथा कविता पठन में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से दि 27.12.2023 को सुधा साहित्य सामाजिक संस्था एवं रेमंड लेडीज क्लब द्वारा राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की रचनाओं पर आधारित काव्य संध्या का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम रेमंड यूको डेनिम प्राइवेट लिमिटेड यवतमाल के परिसर में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम की शुरुआत रेमंड लेडीज क्लब की अध्यक्षा एवं सुधा साहित्य सामाजिक संस्था की उपाध्यक्षा  शेफाली नितिन श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिनेश जैस्वाल द्वारा दीप प्रज्वलन व् माँ सरस्वती की प्रतिमा का पूजन कर की गयी।तत्पश्चात  शेफाली नितिन श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गयी, जिसमें आपने बताया कि हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु सुधा साहित्य सामाजिक संस्था अनेक वर्षो से कार्यरत है तथा हिंदी साहित्य के इतिहास को संजोकर रखने एवं इसे अग्रेसर रखने में सदैव कार्यशील रही है। साथ ही आपने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की कविताओं का मंचन रखने के पीछे की पृष्ठभूमी का वर्णन किया जिसमे गुप्तजी की कविताओं में स्त्री विरह, राष्ट्रप्रेम व् अनेक समसायिक विषयो का उत्कृष्ट विवरण व् उल्लेख किया गया है।

इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैस्वाल द्वारा मैथिलीशरण गुप्त की जीवनावली पर प्रकाश डालते हुए अपना मनोगत व्यक्त किया तथा इस प्रकार का बौद्धिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु शेफाली श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया व् काव्य संध्या आयोजन हेतु सराहना की ।
तदोपरांत पाठको द्वारा गुप्तजी की कविताओं का पठन किया गया जिसमे विभिन्न विषयो को छूने वाली व् काव्य के भांति-भांति अलंकारों को वर्णित करने वाली कविताओं का पठन किया गया। काव्य संध्या में श्रोताओं को विशेष अतिथि के रूप में रेमंड यूको डेनिम प्राइवेट लिमिटेड यवतमाल के कार्य निदेशक  नितिन श्रीवास्तव तथा कॉर्पोरेट विभाग से अधीर माने व विनय किर्लोस्कर इनके द्वारा कविता पठन का आनंद लेने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

शेफाली श्रीवास्तव, शशिबाला सिंह,रजनी चांडक, तनुजा साहा, सपना पांडे,मृणाल पातुरकर, स्वाति राऊत,भुवनेश्वरी वरदराजन,कुमारी श्रद्धाअवस्थी,श्रद्धा मोहने, मीना शर्मा, नितिन श्रीवास्तव,अधीर माने, विनय किर्लोस्कर, चंद्रशेखर पातुरकर,शुभ्रतो साहा,धनञ्जय सिंह, डी के शर्मा,संतोष चांडक, पंकज राठी, चेतन राठी,प्रमोद भंडारकर, ब्रम्हदेव श्रीवास्तव, संतोष चांडक,मास्टर ईशान श्रीवास्तव,वेदित सिंह ने कवितापाठ कर काव्यसंध्या की शोभा बढ़ाई।

नितिन श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में बताया कि किस प्रकार काव्य तथा साहित्य पठन व्यक्तित्व विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, तथा इसे जीवन में अंगीकृत करने सम्बन्ध में सभी को प्रोत्साहित किया ।
अधीर माने व विनय किर्लोस्कर इन्होने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है कि ऐसे काव्य पाठ में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हुआ तथा उन्होंने इस प्रकार के आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम के दौरान श्रोताओ तथा काव्य पाठको को बांधे रखने में सूत्र संचालन कर रही मीना शर्मा का कार्य भी विशेष रूप से सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन श्रद्धा मोहने द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ तथा श्रोताओं ने ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जाये ऐसी आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम के सफल प्रबंधन में चंद्रशेखर पातुरकर एवम  विपिन मोहने की महत्व पुर्ण भूमिका रही ।
इस प्रकार से एक सफल आयोजन के साथ काव्य संध्या कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Comments

Popular Posts