शेखर सुमन, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, सलीम मर्चेंट, डॉ योगेश लखानी लीगल एडवाइज़र डॉ हितेन मेहता की बर्थडे पार्टी में हुए शामिल


मुंबई। विख्यात लीगल एडवाइजर डॉ हितेन मेहता का 50वां जन्मदिन बहुत धूमधाम से मुम्बई के द क्लब में मनाया गया जहां फ़िल्म, टीवी जगत के कई सितारे उन्हें बधाई देने पहुंचे। ऎक्टर शेखर सुमन, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, संगीतकार सलीम मर्चेंट, डॉ योगेश लखानी, दिलीप सेन, पंकज बेरी, इंफ्लुएंसर ऎक्ट्रेस एकता जैन, सुनील पाल, राजीव निगम , टीवी ऎक्टर रवि छाबड़ा और ऎक्टर समर्पण सिंह का नाम उल्लेखनीय है। शानदार केक काटकर हितेन मेहता का बर्थडे सेलेब्रेट किया गया।


डॉ हितेन मेहता की मां मधुमती भी इस महफ़िल में मौजूद थीं। उनसे शेखर सुमन और शरमन जोशी ने मिलकर आशिर्वाद लिया। सिमरन आहूजा ने बर्थडे पार्टी को होस्ट किया। म्युज़िक, मस्ती, डांस और जश्न के माहौल में डूबी यह एक संगीतमय शाम बन गई जब शेखर सुमन और सलीम मर्चेंट ने फिल्मी गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


बहुत सारे अवार्ड से सम्मानित हो चुके एडवोकेट डॉ हितेन मेहता ने इस खास अवसर पर कहा कि सबसे पहले तो मैं सभी मेहमानों और अपनी टीम का आभार प्रकट करता हूँ। मैं अपनी अच्छी सेहत के लिए सभी के प्यार और दुआओं का शुक्रगुजार हूँ। मैं आज काफी इमोशनल हूँ क्योंकि मेरी मां मेरे सामने बैठी हैं। उन्होंने मेरे लिए जो कुछ किया है मैं उसका कर्ज कभी नहीं उतार सकता। उन्होंने सिर्फ मुझे पैदा नहीं किया बल्कि हर मुश्किल में वह मेरे साथ खड़ी रहीं। योगेश लखानी जी का मैं विशेष आभार प्रकट करूंगा जिनका हमेशा सपोर्ट हासिल रहा।"


डॉ हितेन मेहता एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अपने काम और जिम्मेदारी के प्रति उनका समर्पण काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कई फ्रॉड मामलों को उजागर किया है। टीवी न्यूज चैनल्स पर अक्सर उनके इंटरव्यू आते रहते हैं, वह गाइडिंग स्टार कहे जाते हैं। अपने जन्मदिन समारोह में आए सभी सितारों का उन्होंने आभार जताया और कहा कि काफी सेलेब्स से मेरा दिल का रिश्ता है, कई हस्तियां मुझसे कहीं न कहीं जुड़ी हुई हैं।"

ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ योगेश लखानी ने कहा कि हितेन मेहता बहुत बेहतर सलाह देते हैं, जिनसे फायदा होता है। उनसे फैमिली जैसा रिश्ता है, वह लोगों की मदद भी करते हैं। उम्र महज एक नम्बर है वरना वह एनर्जी और काम के मामले में युवाओं को पीछे छोड़ दें।"

शेखर सुमन, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, सलीम मर्चेंट, एकता जैन, रवि छाबड़ा, दिलीप सेन, राजीव निगम, पंकज बेरी इन सबने डॉ हितेन मेहता को जन्मदिन की बधाई दी और उनके बेहतर स्वास्थ्य व अधिक विकास की कामना की।

Comments

Popular Posts