प्रोड्यूसर डॉ निकेश जैन माधानी निर्मित और सीमा मीना अभिनीत एलबम "ओ मेरे हमदम" का ऑडियो और टीजर रिलीज


मुंबई। मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी बतौर प्रोड्यूसर एक रोमांटिक एलबम "ओ मेरे हमदम" का निर्माण किया है। इस एलबम को 150 से अधिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है जिसे लाखों करोड़ों श्रोताओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस एलबम में बहुत ही खूबसूरत मॉडल एक्ट्रेस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर  सीमा मीना ने अभिनय किया है। "ओ मेरे हमदम" के पोस्टर में सीमा मीना को मनमोहक अंदाज में गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। एलबम में सीमा के साथ को-एक्टर विपिन सिंह हैं। 

इस एलबम के सिंगर आदित्य सिंह, कंपोजर मीट ट्यून्स, विराज विधीर, गीतकार मनीष सिंह और डायरेक्टर तान्या थानादार हैं।

"ओ मेरे हमदम" एलबम को शाईनिंग स्टार और माधानी फाइनेंस एंड इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। दर्शकों को जल्द ही इस प्यारी सी एलबम का वीडियो भी देखने को मिलेगा।

 इस एलबम के निर्माण में निशांत कुमार का भरपूर योगदान रहा और मीत ब्रदर्स के साथ उनकी पूरी टीम का उत्साहजनक सहयोग प्राप्त हुआ।

Comments

Popular Posts