महेश मांजरेकर, अनुप जलोटा, हर्षदीप कौर तथा अन्य 11 अप्रैल को ITSF अवॉर्ड्स में होंगे सम्मानित

मुंबई। प्रसिद्ध समाजसेवी और सांस्कृतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती दत्तात्रय बालकृष्ण माने, जो बालगंधर्व स्मारक समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष और सईदिशा प्रतिष्ठान व इंडियाज़ टैलेंट सम्मान फोरम (ITSF) के संस्थापक अध्यक्ष हैं, 11 अप्रैल को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम, नरिमन पॉइंट में प्रतिष्ठित ITSF अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन करने जा रहे हैं।

वर्ष 2000 से सामाजिक सेवा, कला, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय माने ने अपने संगठनों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों, छात्रों, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों, और आपदा-ग्रस्त समुदायों को मदद पहुंचाई है। इसके अलावा, उन्होंने वृद्धाश्रम, अनाथालय और डॉ. प्रकाश बाबा आमटे के लोकबिरादरी प्रकल्प को भी सहायता प्रदान की है।

ITSF अवॉर्ड्स का उद्देश्य समाज के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे कि सामाजिक कार्य, चिकित्सा, उद्योग, शिक्षा, संस्कृति और सार्वजनिक प्रशासन—में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है।

इस वर्ष के पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उच्च व तंत्र शिक्षामंत्री उदय सामंत और विधायक आशीष शेलार की उपस्थिति रहेगी।

सम्मानित किए जाने वाले प्रमुख हस्तियां हैं महेश मांजरेकर (अभिनेता एवं निर्देशक), सुदेश भोसले (पार्श्वगायक), अनुप जलोटा (भजन सम्राट), मोहम्मद फैज़ (गायक), अयान खान (युवा प्रतिभा), विंदू दारा सिंह (अभिनेता), हर्षदीप कौर (गायिका), डॉ. नितिन डांगे (न्यूरोसर्जन व स्ट्रोक विशेषज्ञ), अभिनय कामाजी (प्रीतम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़), डॉ. प्रशांत रासल (सहआयुक्त, शहरी विकास विभाग),
पंकज देवरे (अतिरिक्त कलेक्टर, पश्चिम उपनगर, मुंबई), अनिलकुमार गायकवाड (उपाध्यक्ष एवं एमडी, MSRDC), नरसिंह विष्णु डिसाले (संस्थापक अध्यक्ष, आदर्श एजुकेशन सोसायटी), जगदीश कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, जे. कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड), दशरथ कोकरे (सोहम इम्पेक्स प्रा. लि.), सुरज मंधारे (IAS आयुक्त, कृषि विभाग)।
वहीं पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि रुहान कपूर, सिद्धांत कपूर होंगे।

पुरस्कारों के बारे में बोलते हुए दत्तात्रय बालकृष्ण माने ने कहा,“हमारा उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने निःस्वार्थ और जुनून के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य किया है। उनके कार्यों को मान्यता देना न केवल उनकी प्रेरणा बढ़ाता है, बल्कि समाज में सेवा और उत्कृष्टता की भावना को भी मजबूती देता है।”
यह शाम निःसंदेह प्रतिभा, सेवा और समर्पण के जश्न के रूप में यादगार बनने जा रही है।

Comments

Popular Posts