बिग बॉस फेम गौतम सिंह विग और प्रियंका रेवरी अभिनीत नादिर खान की म्यूजिक वीडियो "अलग" लॉन्च
मुंबई। स्टार हाउस अंधेरी, मुंबई में म्यूजिक वीडियो "अलग" लॉन्च किया गया। यह जी म्यूजिक कंपनी पर रिलीज हो रही है। इसके वीडियो में बिग बॉस फेम गौतम सिंह विग और प्रियंका रेवरी की मुख्य भूमिका है। अलबम के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नादिर खान, प्रोड्यूसर टॉप लॉफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट, म्यूजिक डायरेक्टर मो. इरफान अली, सिंगर अल्तमश फरीदी, डायरेक्टर अबुज़ार खान, गीतकार मयंक गेरा, स्टोरी और कांसेप्ट राइटर आसिफ अली और एडिटर अलमास खान हैं।
अलबम लॉन्च इवेंट में एक्टर गौतम सिंह विग ने कहा कि यह एक इमोशनल ड्रामा है जिसमें पति पत्नी के प्यार भरे रिश्ते में तीसरा आ जाता है और शादी टूट जाती है। इसमें मेरा किरदार बहुत ही भावुक है। इस तरह के रोल को निभाना हर एक्टर के लिए चैलेंजिंग होता है। मुझे लगातार ऐसे ही किरदार निभाने को मिल रहे हैं, शायद दर्शकों को मेरा यही अंदाज पसंद आ रहा है। वैसे शूटिंग के दौरान हम बहुत मस्ती भी करते थे और पूरी टीम का सपोर्ट रहता था। यह अलबम बेहतरीन बनी है और मुझे उम्मीद है कि यह एक जबरदस्त हिट साबित होगी।
एक्ट्रेस प्रियंका रेवरी ने बताया कि शूटिंग के दौरान गौतम शुरू शुरू में रुखा बर्ताव कर रहे थे लेकिन जल्द हम कंफर्टेबल हो गए और सीन को बढ़िया ढंग से करते चले गए। इस अलबम को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।
नादिर खान ने बताया कि आजकल के रिश्ते बड़े ही नाजुक होते हैं और किसी तीसरे की बातों में आकर बिना सोचे समझे सुखमय वैवाहिक जीवन में खटास पैदा कर लेते हैं और तलाक की नौबत आ जाती है।
खासकर देखा जाता है कि पति पत्नी के मधुर संबंध पत्नी की मां ज्यादा दखलअंदाजी करने लग जाती है जिससे एक मर्द के अहंकार को ठेस पहुंच जाती है और न चाहते हुए भी अपनी प्राणेश्वरी को इग्नोर करने लगता है। लेकिन पत्नी के मायके जाते ही उसके साथ बिताए हर मीठे लम्हों को सबसे ज्यादा याद करता है।
संतोष साहू
Comments
Post a Comment