मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया 2025 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुई मॉडल शाहीन परवीन
मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन को थाईलैंड के पटाया, बैंकॉक में अर्थ टू स्काई प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत अवॉर्ड शो में सम्मानित किया गया है। जहां मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया अवॉर्ड और क्राउन से वह सम्मानित हुई है। मिस्टर, मिसेज और मिस 2025 इंटरनेशनल रैम्प एंड फैशन शो का आयोजन थाईलैंड में किया गया। इस शो की विजेता रही शाहीन परवीन। इस फैशन शो के ऑर्गनाइज़र पार्थ कोटक और सुनीता बावा हैं। सबसे पहले भारत में शो ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें कई मॉडल्स ने हिस्सा लिया। इस रैम्प और फैशन शो में कई राउंड हुआ लगभग हफ्ते भर चले इस शो की विजेता शाहीन परवीन रही। इस शो में चयन के बाद लगभग चौदह फाइनलिस्ट को थाईलैंड भेजा गया। वहाँ भी फैशन शो तीन चार राउंड में हुआ और मिसेज वर्ल्ड लॉरियल इंडिया 2025 का खिताब शाहीन परवीन को मिला।
शाहीन ने इस शो के दौरान अपना अनुभव बताया कि यह बहुत बढ़िया फैशन शो रहा। यह इनका पहला फैशन शो रहा जो इतने बड़े लेवल पर हुआ। शाहीन ने आगे बताया कि ऑर्गनाइज़र पार्थ कोटक, सुनीता बावा और उनकी टीम सहित उनके को-मॉडल का सहयोग उन्हें मिला। इस फैशन शो का हिस्सा बनना बेहद सुखद और मनोरंजक रहा।
आपको बता दें कि इससे पहले वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में शाहीन सम्मानित हो चुकी हैं। इस अवार्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल का अवार्ड मिला।
शाहीन म्यूजिक वीडियो और सीरीज में काम करने वाली हैं। वह ढेर सारी विज्ञापन फिल्मों में काम की है। जिसमें तनिष्क ज्वेलरी, साड़ी, ज्वेलरी, घरेलू सामान और कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन शामिल है। शाहीन ने अपने कैरियर की शुरुआत कोलकाता से बतौर मॉडल के रूप में किया। हुनर और अनुभव के साथ उन्हें इंडस्ट्री में आने का मौका मिला।
शाहीन परवीन बिहार की रहने वाली है, उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई उसके बाद वह झारखंड चली आयी। शादी के पश्चात वह कोलकाता आकर रहने लगी और अपनी आगे की शिक्षा भी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया और प्रैक्टिस भी की लेकिन उनका मन अभिनय के सागर में ही गोते खा रहा था। उनकी परिवार ने उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी पूरी सहायता की। शाहीन परवीन को जिम, योगा, कुकिंग, ट्रैवलिंग पसंद है। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान उसके फेवरेट अभिनेता हैं। तो वहीं अभिनेत्री काजोल का अभिनय उन्हें पसंद है।
Comments
Post a Comment