तुषार कपूर ने AAFT नोएडा में छात्रों से अपनी फिल्मी जर्नी के रोचक पलों को शेअर किया
नोएडा। AAFT नोएडा में 20 मई को एक खास कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहाँ बॉलीवुड फिल्म “कपकपी” की स्टार कास्ट ने दौरा किया। इस अवसर पर फिल्म के प्रमुख कलाकार तुषार कपूर, सिद्धि इदनानी और सोनिया राठी ने छात्रों के साथ बातचीत की और अपने फिल्मी अनुभव साझा किए।
छात्रों के साथ बातचीत के दौरान कलाकारों ने शूटिंग के मजेदार किस्से सुनाए और सवाल-जवाब के सत्र में भी भाग लिया। उन्होंने फिल्म के गाने ‘तितली’ पर परफॉर्म करके सभी को चौंका दिया। इसके साथ ही फिल्म का टीज़र और पोस्टर भी पहली बार प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शकों को एक मजेदार हॉरर कॉमेडी फिल्म की झलक देखने को मिली।
AAFT के सीईओ अक्षय मारवाह ने कहा, ‘कपकपी’ की टीम के साथ हमारा कैंपस एक स्मरणीय अनुभव से भर गया। कलाकारों और छात्रों के बीच हुई सीधी बातचीत ने माहौल को बेहद प्रेरणादायक बना दिया, जहां उन्होंने हमारी 33 साल की रचनात्मक यात्रा को भी करीब से जाना। छात्रों का उत्साह और भागीदारी यह दिखाता है कि वे कैसे असली अनुभवों से प्रेरित होकर सीखने के लिए तैयार हैं। पढ़ाई को अनुभवों से जोड़ना - यही AAFT की सोच है।”
Comments
Post a Comment