नई सोच, नया विज़न: लोनावाला में 4 दिवसीय बिजनेस लीडरशिप शिविर में सम्मानित हुए उद्यमी
मुंबई/लोनावाला : महाराष्ट्र के लोनावाला में 3 से 6 जुलाई तक आयोजित अल्टीमेट मिलेनियर ब्लू प्रिंट कार्यक्रम ने उद्यमियों को केवल व्यापारिक रणनीति ही नहीं, बल्कि जीवन को साधना मानकर नेतृत्व करना भी सिखाया।
इस चार दिवसीय प्रेरणादायी शिविर में भाग लेने आए महाराष्ट्र के कई टॉप बिजनेसमैन को समापन समारोह में सम्मानित किया गया। अवॉर्ड सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन ने कहा— “यह पुरस्कार सिर्फ सफलता का नहीं, आपकी सोच, सेवा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।” कार्यक्रम का नेतृत्व जाने-माने बिजनेस कोच और लेखक देविदास श्रावण नाईकरे ने किया। नाईकरे ने प्रतिभागियों को बताया कि बड़े टर्नओवर से पहले बड़ा विज़न चाहिए और स्थायी सफलता के लिए स्थिर मन जरूरी है। उनके मुताबिक, “जब मन शांत हो, कर्म साफ़ हो और उद्देश्य नेक हो, तभी बिजनेस भी सेवा बनता है और जीवन साधना।” शिविर के सत्रों में व्यवसाय विकास की आधुनिक रणनीतियों के साथ ही ध्यान, करुणा और भारतीय वेदों की शिक्षाओं को भी जोड़ा गया। देविदास नाईकरे अब तक 12 किताबें लिख चुके हैं और उन्हें 30 से अधिक राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। वह शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं।
Comments
Post a Comment