पुणे पुल हादसे और तालाब दुर्घटना में मृतकों को मोरारी बापू की श्रद्धांजलि, परिवारों को आर्थिक सहायता
पुणे/भावनगर: हाल ही में पुणे के समीप इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल पर भीड़ अधिक होने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 25 लोगों की दुखद मृत्यु हुई। प्रसिद्ध संत मोरारी बापू ने इस त्रासदी पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही, उन्होंने प्रत्येक दिवंगत व्यक्ति के परिवार को ₹15,000 की दर से कुल ₹3,75,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता प्रवीणभाई तन्ना के माध्यम से पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।
इसी प्रकार, गुजरात के भावनगर जिले के घोघा तालुका स्थित भुंभली गांव में एक और हृदयविदारक घटना घटी, जहां पटेलिया परिवार के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मोरारी बापू ने इस दुखद घटना पर भी संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बापू द्वारा दोनों बच्चों के परिवार को भी ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी गई है, जो प्रत्यक्ष रूप से उनके बैंक खातों में जमा करवा दी गई है। यह सहायता अमेरिका के अरकांसास राज्य में चल रही रामकथा के श्रद्धालु परिवार की ओर से दी गई है। इस कार्य में भुंभली गांव के सरपंच श्री विपुलभाई ने विशेष सहयोग किया।
मोरारी बापू ने दोनों घटनाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
Comments
Post a Comment